गाजियाबाद: गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण पास न करने पर बैंकर्स के खिलाफ कार्रवाई की। शाम की बैठक के दौरान, उन्होंने घोषणा की कि जब तक लंबित ऋण आवेदन पास नहीं होते, बैंकर्स विकास भवन के सभागार में बंद रहेंगे। सभागार के बाहर ताला लगाया गया और उनके अंदर खाने-पीने की व्यवस्था की गई। अगर देर रात तक आवेदन पास नहीं होते तो उनकी रहने की व्यवस्था भी वहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि बैंकर्स को 403 ऋण आवेदन भेजे गए थे, जिनमें से 365 आवेदन अग्रेषित किए गए थे, लेकिन केवल 50 आवेदन पास किए गए। ताला लगाने के बाद तुरंत 11 आवेदन पास किए गए।
गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, वसुंधरा में बनेगा एम्स का सेटेलाइट सेंटर
डीएम ने अंदर बैंकर्स के खाने-पीने की व्यवस्था कराई और कहा कि वह रात 9 बजे फिर से निरीक्षण करेंगे। अगर तब तक ऋण पास हो गए तो वे घर जा सकेंगे; अन्यथा रात में सोने की व्यवस्था भी वहीं की जाएगी। बैंकर्स विकास भवन सभागार में बंद रहकर अपने उच्च अधिकारियों से सलाह-मशविरा कर रहे हैं।