Thursday, January 16, 2025

गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा, वसुंधरा में बनेगा एम्स का सेटेलाइट सेंटर

गाजियाबाद। गाजियाबाद घंटाघर में शिलान्यास लोकार्पण आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न केवल गाजियाबाद में एम्स का सेटेलाइट सेंटर बनाए जाने की घो‌षणा की थी बल्कि शिलान्यास भी किया था। आवास एवं विकास परिषद से सेंटर के लिए जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया था। सीएम की घोषणा के बाद गाजियाबाद पहुंचे एम्स के अधिकारियों को आवास एवं विकास परिषद ने तीन साइट दिखाई थीं। वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार और मंडोला। तीनों में से एम्स के अधिकारियों ने वसुंधरा में ही रूचि दिखाई है। बाकी दोनों साइट रिजेक्ट कर दीं। आवास एवं विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता एके मित्तल ने इस बात की पुष्टि की है।

 

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

 

अक्षीक्षण अभियंता एके मित्तल ने बताया कि एम्स के अधिकारियों को वसुंधरा, सिद्धार्थ विहार और मंडोला आवासीय योजना में जमीन दिखाई गई थी। तीनों साइटों को देखने के बाद एम्स के अधिकारियों ने वसुंधरा में सेटेलाइट सेंटर खोलने में रूचि दिखाई है। उन्होंने कहा कि तीनों साइट दिल्ली के पास ही हैं, लेकिन सिद्धार्थ विहार और मंडोला आवासीय योजना में एम्स के अधिकारियों ने दिलचस्पी नहीं ली। एम्स के अधिकारी वसुंधरा में ही जमीन चाहते हैं, यहां भी पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। प्रस्ताव आते ही जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। वेस्ट यूपी के लिए बड़ी सौगात होगा सेंटर एम्स का सेटेलाइट सेंटर वेस्ट यूपी के लिए बड़ी सौगात होगा। सेंटर खुलने के बाद यहां ओपीडी सेवाएं शुरू की जाएंगी और लोगों को दिल्ली स्थित एम्स तक नहीं पड़ेगा। गंभीर रोगियों को सेटेलाइट सेंटर दिल्ली रेफर किया जाएगा। इससे दिल्ली को भी काफी राहत मिलेगी।

 

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

 

वहां अनावश्यक रूप से लगने वाली भीड़ कम होगी। सड़कों पर भी वाहनों का लोड कम होगा और गाजियाबाद, मेरठ, हापड़ और नोएडा के लोगों के लिए एम्स की सुविधा नजदीक मिलनी शुरू हो जाएगी। सेटेलाइट सेंटर के लिए वसुंधरा योजना एम्स के अधिकारियों की पहली पसंद इसलिए है, क्योंकि दिल्ली के नजदीक होने के साथ-साथ यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट के बेहतर सुविधाएं हैं। वसुंधरा यूपी रोडवेज के अलावा रेलवे स्टेशन और आरआरटीएस स्टेशन के साथ मेट्रो से भी कनेक्ट है। साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन वसुंधरा सेक्टर-8 के एकदम सामने है। एक किमी की दूरी पर साहिबाबाद रेलवे स्टेशन है और यूपी रोडवेज की वेस्ट यूपी से आने वाली तमाम बसें यहां से गुजरती हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!