Wednesday, April 30, 2025

सहारनपुर में डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा, दो संदिग्ध गिरफ्तार

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार एवं उप-जिलाधिकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा फोर्स के साथ सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण की कार्यवाही के दौरान कार्यालय परिसर के गेट के पास दो व्यक्तियों मोहर सिंह पुत्र कलीराम निवासी ग्राम जडौदा पाण्डा थाना बडगांव व विजेन्द्र कुमार पुत्र इन्द्रपाल निवासी शुक्रताल थाना नकुड जनपद को खडे हुए पकडा गया।

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

[irp cats=”24”]

सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष ही सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की गयी, जिसमें मोहर सिंह द्वारा बताया गया कि वह अपने किसी रिश्तेदार के साथ ड्राईविंग लाईसेंस के सम्बन्ध में कार्यालय आया है, जिसकी तसदीक उनके साथ आये रिश्तेदार द्वारा की गयी एवं विजेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि वह कार्यालय में बने शौचालय में जाने के लिए परिसर में आया था इस संबंध पुलिस द्वारा जानकारी ली गई।

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

पूछताछ के उपरान्त दोनों व्यक्तियों के पास से कार्यालय सम्बन्धी कोई भी प्रपत्र कागजात इत्यादि नहीं मिला। जिस पर दोनों व्यक्तियों को एफ आई आर दर्ज कराई गई है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारी विवेक तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्वेता पांडेय, डॉक्टर पूर्वा उपस्थित रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय