मुजफ्फरनगर। नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के अभियान के तहत गोल मार्केट में की गई कार्रवाई को लेकर व्यापारियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और अपनी दुकानें बंद कर चाबियां ईओ को सौंप दी। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा।
नगरपालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह के नेतृत्व में गोल मार्केट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानों के बाहर लगाए गए सामान को हटाया गया, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज़ व्यापारियों ने नगर पालिका के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उन्हें नोटिस दिए बिना ही यह कार्रवाई की।
व्यापारियों का कहना था कि वे अपना सामान सड़क पर अस्थायी रूप से रखते हैं, लेकिन इसे अतिक्रमण बताकर जबरदस्ती हटाया गया। व्यापारी नेता राकेश त्यागी ने कहा कि नगर पालिका की इस कार्रवाई ने हमारी रोजी-रोटी पर प्रहार किया है। बिना किसी पूर्व सूचना के हमें अतिक्रमणकारी बताकर निशाना बनाया गया है। प्रशासन को चाहिए था कि पहले हमें चेतावनी दी जाती या बातचीत का रास्ता अपनाया जाता।
इस मामले में नगर पालिका अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने कहा कि नगर पालिका का यह अभियान पूरी तरह नियमानुसार है।
सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करना कानूनन गलत है। हमने व्यापारियों को पहले ही सूचित किया था, लेकिन कार्रवाई के दौरान उन्होंने इसका पालन नहीं किया। यह अभियान शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए चलाया जा रहा है। प्रदर्शन के चलते गोल मार्केट और आसपास के क्षेत्रों में माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस बल की तैनाती कर हालात को काबू में रखा गया। नगर पालिका ने साफ कर दिया है कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। वहीं, व्यापारियों ने प्रशासन के इस कदम को अनुचित ठहराते हुए आगे भी विरोध जारी रखने की चेतावनी दी है।