Thursday, April 17, 2025

फर्जी मुख्यतारनामा मामले में मोदीनगर विधायक और पति सहित आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गाजियाबाद। कोर्ट के आदेश पर प्लॉट का फर्जी मुख्यतारनामा तैयार कर बैनामा करने के मामले में मोदीनगर पुलिस ने विधायक डॉ. मंजू शिवाच और उनके पति सहित आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

मेरठ थाना बह्रमपुरी क्षेत्र के नूरनगर निवासी पंकज कुमार की ओर न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद को दिए प्रार्थना पत्र के मुताबिक मोदीनगर की गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी प्रमोद कुमार जैन व रामचंद्र जैन से वर्ष 2016 में उन्होंने एक कॉलोनी में 270 वर्गमीटर का प्लॉट खरीदा था। इसके बाद प्रॉपटी डीलर हाजी वासिद के माध्यम से इस प्लॉट का सौदा बैंक कॉलोनी निवासी विधायक डॉ. मंजू शिवाच व उनके पति डॉ. देवेंद्र शिवाच से हो गया। उन्होंने पंकज को दस लाख रुपए का भुगतान बैंक के माध्यम से कर दिया और बाकी रकम बैनामा के समय देने की बात तय हुई।

 

पंकज का आरोप है कि बाद में उसे पता लगा कि इस प्लांट का कथित रूप से फर्जी मुख्यतारनामा तैयार कर वर्ष 2022 में बैनामा कर लिया गया। पंकज ने इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद पंकज ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया।

 

एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर विधायक डॉ. मंजू शिवाच, डॉ. देवेंद्र शिवाच, बाबू निवासी किदवईनगर, रईसा और यामीन निवासी कंकरखेड़ा, हाजी वासिद निवासी इकबालनगर मेरठ,खतीजा बालैनी बागपत और मारूफ मलिक निवासी चमन पार्क नई दिल्ली के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को अर्पित की श्रद्धांजलि
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय