गाजियाबाद। मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र वायरल है। पत्र में उन्होंने में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तरह पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व मंत्री का एक पुलिस वाले से बहस का वीडियो बिल्कुल उसी तर्ज सामने आया है।
मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी
इधर ट्रोनिका सिटी में गोवंश के अवशेष मिलने पर मौके पर पहुंचे लोनी विधायक ने पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाईं और उच्च अधिकारियों तक गोकशी का पैसा पहुंचने जैसी गंभीर बात कह दी है। सत्ता पक्ष के विधायक और पूर्व मंत्री की योगी की पुलिस इस तरह की टिप्पणी चर्चा में है। ट्रोनिका सिटी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि ये हमारे लिए डूब मरने की बात है। पुलिस प्रशासन योगी जी को बदनाम करने का काम कर रहा है।
सारे के सारे मिले हुए हैं। लूट करके पैसा खा रहे हैं। सब अधिकारी मिले हुए हैं, सबको पैसा जा रहा है ऊपर तक। लखनऊ में एक अधिकारी बैठकर सब जगह से जितना भी गलत पैसा हो सकता है, भूमाफियाओं का, गाय कटान का, तस्करी का, सट्टे का, सारा पैसा इकठ्ठा कर रहे हैं, इन सबको कीड़े पड़ेंगे। गोवंश के अवशेष मिलने के बाद भड़के विधायक ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी विधायकी से इस्तीफा देकर लड़ेंगे और थाने, चौकियों को यहां से बंद करवाएंगे। फिर चाहें हमें जेल भेजो या गोली मारो, हमें कोई परवाह नहीं है, लेकिन हम गोकशी नहीं होने देंगे। जिस दिन संगठन ने तय कर लिया, हम कमिश्नर के आवास के आवास पर महापंचायत करेंगे।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
कम से कम दो लाख लोग एकत्र होंगे। उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश के अंदर गाय कटनी बंद हो जाएंगी। पहली बार नहीं बरसे विधायक लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पुलिस पर अक्सर इस तरह के आरोप प्रत्यारोप करते हैं। पिछले दिनों उन्होंने अपनी हत्या की तैयारी की बात कहकर सनसनी फैला दी थी। इस आरोप पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार को घेरने का प्रयास किया था। इसके अलावा भी लोनी विधायक महिला अपराधों की बात कहकर कई बार थाने चौकी पहुंचकर वीडियो जारी करा चुके हैं। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर अक्सर हमलावर रहने वाले नंदकिशोर गुर्जर लखनऊ में बैठे अधिकारियों पर भी आरोप लगा रहे हैं।