Wednesday, April 23, 2025

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक, कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ कुलपति कार्यालय के भूतल में स्थित कमेटी हॉल में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्य परिषद की एक बैठक हुई। इस बैठक में ऑनलाइन मोड में कुछ सदस्यों ने भाग लिया। कार्य परिषण की बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए।

 

मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित

[irp cats=”24”]

 

 

विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की बैठक दिनांक 29 नवंबर 2024 के कार्यव्रत की संपुष्टि की गई। 52 शोध छात्रों को शोध उपाधि तथा 2 एलएलडी छात्रों को उपाधि प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर, प्रोफेसर मृदुल गुप्ता को प्रति कुलपति नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। इससे पूर्व शासन द्वारा नामित कार्य परिषद सदस्य तथा माँ शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर कि कुलपति प्रोफेसर वाई विमला को कुलपति बनने पर बधाई दी गई।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

 

प्रोफेसर संगीता शुक्ला को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का पुनः कुलपति बनने पर बधाई दी गई।
इस अवसर पर कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कार्य परिषद सदस्य डॉक्टर हरिभाऊ खांडेकर, प्रोफेसर वीरपाल सिंह, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप चौधरी, डॉक्टर नाजिया तरन्नुम, ऑनलाइन मोड में जुड़े कार्यपरिषद सदस्य पूर्व न्यायाधीश आरबी मिश्रा, डॉक्टर शैलेंद्र जायसवाल, प्रोफेसर संजय कुमार इंजीनियर मनीष मिश्रा, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रवीण पवार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय