Thursday, April 24, 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच बड़ा मुकाबला, जानें क्या हैं समीकरण

नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर प्वाइंट टेबल में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम नॉकआउट में अपना स्थान लगभग पक्का कर लेगी। चैंपियंस ट्रॉफी में नॉकआउट के तौर पर एक ग्रुप से शीर्ष की दो टीमों को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक-एक मैच जीतकर ग्रुप बी में दो-दो अंक हासिल कर शीर्ष स्थान पर हैं। हालांकि नेट रन रेट के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर बनी हुई है।

 

मुज़फ्फरनगर में कांवड़ियों के लिए अस्थायी पुल का एडीएम ने किया निरीक्षण, सांसद-विधायक से ग्रामीण हो रहे है निराश !

[irp cats=”24”]

 

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 107 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। इसलिए प्वाइंट टेबल में उसका नेट रन रेट 2.14 है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट 0.475 है। इस मैच में हारने वाली टीम के पास जीतकर नॉकआउट में क्वालीफाई करने का एक मौका और होगा। ग्रुप बी में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। दोनों टीमों को खाता खोलना बाकी है। हालांकि इन टीमों के पास खेलने के लिए दो मैच बाकी हैं। दोनों ही टीमों को क्वालीफाई करने के लिए अपने दोनों ही मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे।

 

 

मुज़फ्फरनगर में एसपी ने ली डीजे संचालकों की बैठक, डीजे की ऊंचाई और आवाज पर दिए निर्देश

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के हेड टू हेड वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 110 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 55 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 51 बार बाजी मारी। तीन मुकाबले टाई रहे और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। पिछले साल यानी 2023 से अब तक दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार जीत दर्ज की है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और टॉस 2:00 बजे होगा।

 

मुज़फ्फरनगर में ग्रामीणों की शिकायत पर विकास कार्यों की जांच को पहुंची टीम, डीएम ने दिए थे निर्देश !

 

भारतीय फैंस इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध होगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें अपनी जीत की लय बरकरार रखने के लिए पूरा जोर लगाएंगी। हालांकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना 50 से 70 प्रतिशत तक हो सकती है। तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

 

 

 

 

रावलपिंडी की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल माना जाता है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए अनुकूल परिस्थितियां मिलेंगी और गेंदबाजों को रन रोकने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। हालांकि तेज गेंदबाजों के पास शुरुआत में विकेट निकालने का मौका रहेगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच धीमी हो सकती है और स्पिनरों को मदद मिलने लगेगी। इसी मैदान पर खेले गए पिछले मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने चार विकेट चटकाए थे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय