शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में रंगदारी की चिट्ठियों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक के पास मोबाइल की दुकान चलाने वाले व्यवसायी सुमित को चार दिन के भीतर दूसरी बार रंगदारी की चिट्ठी मिली है। इस घटना से उनका पूरा परिवार दहशत में है, जबकि पुलिस अभी तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है।
मुज़फ्फरनगर में दबंगों की धमकियों से टूटा रिश्ता, शादी की तैयारियों के बीच फैलाया झूठ, मुकदमा दर्ज
गुरुवार सुबह सुमित अपनी दुकान पर पहुंचे और शटर उठाया तो उनके होश उड़ गए। दुकान के अंदर एक और रंगदारी की चिट्ठी पड़ी थी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिट्ठी को कब्जे में लिया। यह दूसरी घटना है, क्योंकि चार दिन पहले, सोमवार को भी सुमित को ऐसी ही एक चिट्ठी मिली थी, जिसमें लिखा था, “20 लाख रुपये दो, वरना तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर देंगे।” उस समय भी सुमित ने पुलिस को सूचित किया था। पुलिस ने दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुमित से उनकी किसी के साथ रंजिश की जानकारी ली।
हरिद्वार में 16 से 18 जून तक होगा किसान कुंभ, राकेश टिकैत ने दिए आयोजन के दिशा-निर्देश
चार दिन में दूसरी चिट्ठी मिलने से साफ है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो चुका है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला। डर के मारे सुमित के परिवार ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। सुमित ने बताया, “पहली चिट्ठी के बाद से हमारा परिवार दहशत में है। मेरे घरवाले मेरी चिंता में रहते हैं। हमने पुलिस को सब बता दिया, लेकिन वे सिर्फ ‘जांच चल रही है’ कहकर टाल रहे हैं।”
मुजफ्फरनगर दंगा 2013: 11 आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी, पीड़ित परिवार ने बदला बयान
दूसरी चिट्ठी के जरिए अपराधियों ने शामली पुलिस को खुली चुनौती दी है। चार दिन बीतने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली हैं। स्थानीय व्यापारियों और लोगों में इस घटना से आक्रोश है। अब सवाल यह है कि पुलिस कब तक इन अपराधियों तक पहुंचेगी और पीड़ित परिवार को राहत दिलाएगी।