सहारनपुर (बिहारीगढ़)। गांव कुरड़ीखेड़ा में बीती रात एक शटरिंग स्टोर में आग लगने से करीब 15 लाख रुपये का सामान जलकर खराब हो गया। कुरड़ीखेड़ा निवासी दिलशाद का गांव में ही शटरिंग स्टोर है। रात 12 बजे अचानक से उसमें रखे लकड़ी के सामान में आग लग गई।
आग की लपटें देख पड़ोसी मोहम्मद इशरत ने इसकी जानकारी फोन पर दिलशाद को दी। मौके पर पहुंचे दिलशाद ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
आग से शटरिंग का लकड़ी का सामान तो जला ही जिस मकान में वह रखा था वह भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह हल्का लेखपाल अनुज कुमार ने भी नुकसान का जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।