नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दो थानों की पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान चोरों के दो गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 7 मोटरसाइकिल तथा एक निजी अस्पताल से चुराया गया कीमती सामान बरामद किया है।
मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना
डीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार ने बताया कि थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने आज दो पाहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशादेही से चोरी की 7 मोटरसाइकिल बरामद किया है।
डीसीपी ने बताया कि थाना ईकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अमन पुत्र शोकीन तथा प्रियांशू राठी पुत्र ब्रिजेश राठी को भाटी गोल चक्कर से शमशान घाट की ओर जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया है कि नोएडा, दिल्ली, मेरठ में स्थित कंपनियों व फैक्ट्रियों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी करके शमशान घाट के पास औद्योगिक क्षेत्र के खाली पड़े प्लॉट की झाड़ियों मे छिपा कर खड़े करते थे। बाद में सोशल मीडिया पर स्टोरी लगाकर सस्ते दामों में बेच देते थे।
इसके अलावा थाना बीटा-2 पुलिस ने बीती 8 मई को एक निजी अस्पताल में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्त कुलदीप पुत्र शत्रुधन अजय उर्फ छोटे पुत्र हरपाल तथा सन्नी पुत्र सुभाष को लेबर चौक से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे व निशादेही पर चोरी के वैल्डिंग मशीन, लोहा कटर मशीन, इनवर्टर बैटरी, तार, लीड केबल व 2 अवैध चाकू बरामद किया है।