देवबंद (सहारनपुर)। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम देवबंद को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बजाज शुगर मिल गांगनौली द्वारा किसानों को गन्ने का भुगतान समय पर न किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया।
यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि बजाज शुगर मिल गांगनौली ने अभी तक केवल 12 दिसंबर तक का ही गन्ना भुगतान किया है, जबकि अन्य चीनी मिलें किसानों को 14 दिनों के भीतर भुगतान कर रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर यह मिल किसानों का पैसा क्यों रोक रही है और क्या यह सरकार के नियमों के अंतर्गत नहीं आती है।
किसानों ने अपनी आर्थिक परेशानियों का जिक्र करते हुए कहा कि गन्ना भुगतान में देरी के कारण उन्हें बच्चों की शिक्षा, घर के राशन और फसलों के लिए खाद-बीज खरीदने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले 15 दिनों के भीतर किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया गया, तो भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मिल की डिस्टलरी को बंद कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। ज्ञापन में तल्हेड़ी बुजुर्ग में लगी टायर फैक्ट्री से निकलने वाली दुर्गंध का मुद्दा भी उठाया गया।
यूनियन ने बताया कि इस फैक्ट्री के रास्ते से आसपास के गांवों के बच्चे स्कूल जाते हैं और टायर जलने की लगातार दुर्गंध से क्षेत्र में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने मांग की कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस फैक्ट्री को आबादी वाले क्षेत्र से दूर स्थापित किया जाए। ज्ञापन देने वालो में युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी, युवा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नवाब अली, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा गुलशेर त्यागी, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा सुनील सैनी, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा दुष्यन्त चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष नागल अम्बुज कुमार, जिला मीडिया प्रभारी ज्योत्सना भारद्वाज, दीपक कुमार, विकास कुमार, अनुज कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।