मुजफ्फरनगर। जनपद में फाल्गुन मास कांवड यात्रा एवं आगामी पर्व एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा थाना कोतवाली नगर पर क्षेत्र के डीजे संचालकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के भतीजे ने की मारपीट,गुस्साए लोगों ने कर दी उसकी पिटाई
गोष्ठी में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा सभी डीजे संचालकों को निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा एवं आगामी त्यौहारों के दौरान निर्धारित डेसीबल में ही डीजे बजायें। इसके साथ ही डीजे की उंचाई व चौडाई निर्धारित मानकों के अनुरूप ही रखें, जिससे आवागमन सुचारु रूप से हो सके, क्योंकि मानक से अधिक डीजे की उंचाई व चौडाई होने से यातायात बाधित होता है तथा दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है।
मुज़फ्फरनगर के स्कूलों में टीसी का खेल जारी, हाईस्कूल की छात्रा की छूट गयी परीक्षा, हो गया साल खराब
तत्पाश्चात एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत द्वारा महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्ट को चैक किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।