शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में चोरों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। बेखौफ चोरों ने पुलिस के एक दरोगा के घर को ही निशाना बना डाला। अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नगदी और एक लाइसेंसी राइफल की खाली मैगजीन चोरी कर ली। वारदात की जानकारी परिजनों को सुबह हुई, जब उन्होंने घर का सामान बिखरा हुआ पाया। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावड़ी का है, जहां देर रात यूपी पुलिस में तैनात दरोगा अंकुर मलिक के घर अज्ञात चोर दाखिल हुए और लाखों रुपये की चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि बुधवार रात अचानक बिजली चली गई थी और इनवर्टर डाउन न हो जाए, इस आशंका से घर के सभी सदस्य एक ही कमरे में सोने चले गए। इसी दौरान चोर घर में दाखिल हो गए और सीधे दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे की अलमारी को निशाना बनाया। अलमारी में रखे गए करीब 65 हजार रुपये नकद, 35-40 तोले चांदी और लगभग 5 तोले सोने के आभूषण चोरों ने चुरा लिए। इतना ही नहीं, घर में रखी लाइसेंसी राइफल की खाली मैगजीन भी चोर अपने साथ ले गए।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
सुबह जब घर के लोग जगे और ऊपर के कमरे में पहुंचे तो अलमारी का सामान अस्त-व्यस्त देखकर उनके होश उड़ गए। परिजनों को तुरंत समझ में आ गया कि उनके घर में चोरी हो गई है। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूरी जानकारी लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब एक पुलिसकर्मी के घर पर चोरी हो सकती है, तो आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा?