मुज़फ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को आर्य समाज रोड स्थित डीएवी डिग्री कॉलेज में छात्रों और छात्राओं ने पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
कॉलेज परिसर में एकत्र हुए छात्रों ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की। छात्र नेता विशु मलिक पिन्ना ने कहा कि”जिन कायर आतंकियों ने निहत्थे नागरिकों को निशाना बनाया, उन्हें भारत कभी माफ नहीं करेगा। देश का हर नागरिक इस घटना से आहत है। मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील करता हूं कि देश के युवाओं को मौका मिले, तो आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे।”
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
उन्होंने आगे कहा कि “जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया, वे न केवल भारत के बल्कि इस्लाम धर्म के भी गुनहगार हैं। आतंकवादी पूरी कौम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।”
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
कॉलेज की छात्रा सिमरन जावला ने भी केंद्र सरकार की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान पर लगाए गए प्रतिबंधों का हम स्वागत करते हैं। लेकिन हमें लगता है कि इन प्रतिबंधों से भी कठोर कार्रवाई की ज़रूरत है। आतंकियों की बर्बरता के वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं-एक महिला अपने पति की लाश के पास रो रही है, ये दृश्य कभी भुलाए नहीं जा सकते।”
उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सभी सीमाओं को बंद करना और व्यापारिक गतिविधियों को रोकना एक सटीक कदम है जिससे पाकिस्तान को आर्थिक रूप से भारी नुकसान होगा।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ ने ली है। इस हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर फैल गई है और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग हो रही है।