नोएडा। एक युवती की सोशल मीडिया के माध्यम से युवक से हुई दोस्ती अब उसके परेशानी का कारण बन गई है। युवक अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर युवती को अब ब्लैकमेल कर रहा है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-46 में रहने वाले एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक से उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हुई। इस दौरान उसने उसकी कई अश्लील फोटो व वीडियो बना लिया। अब उसकी दोस्ती युवक से खत्म हो गई है। इसके बाद वह उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देनी शुरू कर दी है। विरोध करने पर उसने गाली गलौज की। युवती के अनुसार इससे उसका मानसिक तनाव बढ़ गया है।
मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-46 के ए- ब्लॉक में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अरुण धारीवाल निवासी मानेसर हरियाणा से उसकी वर्ष 2012 में फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई। उसकी वर्ष 2014 तक बात होती रही। उसके बाद बातचीत बंद हो गई। युवती के अनुसार वर्ष 2023 में फिर से उसकी अरुण धारीवाल से बातचीत शुरू हुई। युवती के अनुसार वर्ष 2024 में जब उसके इरादे का पता चला तो उसने उससे रिश्ता खत्म कर दिया।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा