मुज़फ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसानों के मुखर नेता चौधरी नरेश टिकैत ने आज नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल से उनके गांधीनगर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। यह पहली बार था जब नरेश टिकैत मंत्री कपिल देव अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। मंत्री ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
पाकिस्तानी राजनयिक का दावा, सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा फर्जी, भारत पर ढांचा ही नहीं
इस मौके पर चौधरी नरेश टिकैत ने आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार को किसानों का पूर्ण समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संदेश भिजवाया कि देश का हर किसान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ मजबूती से खड़ा है।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
टिकैत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार को और अधिक कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद देश की एकता, अखंडता और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। प्रधानमंत्री से उन्होंने अपील की कि आतंकवाद की जड़ों को उखाड़ फेंकने के लिए निर्णायक कार्रवाई की जाए।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
भाकियू अध्यक्ष ने आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति लागू करने की मांग करते हुए कहा कि यह समस्या अब केवल सीमाओं तक सीमित नहीं रही, बल्कि देश के आंतरिक हिस्सों में भी फैलती जा रही है, जिसे अब और नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चौधरी नरेश टिकैत के विचारों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वे इन मुद्दों को संबंधित उच्चाधिकारियों और मंत्रालयों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें न केवल किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देती हैं, बल्कि देश की सुरक्षा को भी सर्वोपरि मानती हैं।