नोएडा। राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में मोबाइल फोन लुटेरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। दिनदहाड़े राह चलते लोगों से मोबाइल लूट ले रहे हैं। विभिन्न जगहों पर बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट की चार वारदातों को अंजाम दिया। पीड़ितों की शिकायत पर घटनाओं की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि कपिल अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह धवलगिरी अपार्टमेंट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी सोसाइटी से निकल कर सेक्टर-63 जा रहे थे। तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार चाहर ने बताया कि अर्पित वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ड्यूटी करके अपने घर पर जा रहे थे। जैसे ही वह साइट -सी तिराहे पर पहुंचे तभी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया किएक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करने वाले बुंदेला यादव पुत्र इंद्रजीत यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह कंपनी से काम करके अपने घर वापस जा रहे थे, तभी शनि मंदिर के पास गुलिस्तानपुर रोड पर बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उनका कीमती मोबाइल फोन लूट लिया।
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आदर्श कुमार पुत्र सुरेश नंदन तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सर्फाबाद गांव का निवासी है। पीड़ित के अनुसार वह सेक्टर-71 स्थित लाइब्रेरी से अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात बइमाशों ने उसका मोबाइल फोन छिन लिया। थाना पुलिस चारों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।