मुजफ्फरनगर। जनपद के सिखेड़ा गांव निवासी यूसुफ पुत्र मोहब्बत अली ने कोतवाली पुलिस और राजस्व अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। यूसुफ का आरोप है कि खोखा हटाने के नाम पर न सिर्फ उनके पान के खोखे को तोड़ा गया, बल्कि उनके परिवार के साथ मारपीट, छेड़छाड़ और अवैध हिरासत जैसी घटनाएं भी की गईं।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
यूसुफ ने शुक्रवार को मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता कर रोते हुए बताया कि 21 अप्रैल की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे थाना सिखेड़ा प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे और बिना किसी नोटिस के पान का खोखा तोड़ दिया। इस दौरान दुकान पर बैठी उनकी पत्नी के साथ अभद्रता की गई और महिला पुलिसकर्मी की गैरमौजूदगी में जबरन सरकारी गाड़ी में धकेला गया।
मोबाइल प्रकरण में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा के परिवार को नोटिस, आवास के बाहर किया चस्पा
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने सरेआम उनके साथ अश्लीलता की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए शारीरिक छेड़छाड़ की। पीड़िता ने थाना प्रभारी सिखेड़ा विनोद कुमार, नायब तहसीलदार जानसठ आदेश कुमार, लेखपाल सिखेड़ा और राजस्व निरीक्षक ललित मोहन पर संगीन आरोप लगाए हैं।
पाकिस्तानी राजनयिक का दावा, सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा फर्जी, भारत पर ढांचा ही नहीं
यूसुफ का कहना है कि उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर उनका रोजगार छीन लिया गया और पूरे परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन से न्याय न मिलने की स्थिति में परिवार सहित आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।
पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा है कि अगर गरीबों को इस प्रदेश में इज्जत से जीने का हक है, तो ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को जनता की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, वे ही गरीबों पर अत्याचार कर रहे हैं। पीड़ितों का भरोसा कानून और सरकार से उठता जा रहा है। यदि ऐसे मामले नहीं रुके तो जनता का विश्वास न केवल खाकी से बल्कि सरकार से भी टूट जाएगा।
परिवार ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।