मुरादाबाद । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सतपाल अंतिल ने शुक्रवार देर रात मुरादाबाद जनपद में सात थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल करते हुए नई तैनाती दी है। इस तबादले की सूची में सदर, कांठ, ठाकुरद्वारा, डिलारी, सोनकपुर और कटघर थानों के नाम शामिल हैं।
मुजफ्फरनगर में नाली विवाद बना त्रासदी, थाने जाते हो गया सड़क हादसा, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
इस क्रम में सदर कोतवाली प्रभारी जसपाल सिंह ग्वाल को ठाकुरद्वारा कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है, जबकि कांठ थाना प्रभारी रहे विजेंद्र सिंह को सदर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार, ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक शर्मा को कांठ थाना भेजा गया है, जहां वे अब नए प्रभारी निरीक्षक के रूप में कार्य करेंगे।
यूपी में 48 PPS अधिकारियों का तबादला, मुजफ्फरनगर के एसपी क्राइम समेत कई ज़िलों में फेरबदल
इसके अतिरिक्त, डिलारी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का वाचक बनाया गया है। वहीं, सोनकपुर थाना प्रभारी सर्वेद्र कुमार शर्मा को वीआईपी सेल में प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे वीआईपी सुरक्षा संबंधी कार्यों को और प्रभावी बनाने की योजना है।
इसी फेरबदल में, कटघर थाना के एसएसआई सतेंद्र सिंह उज्जवल को सोनकपुर थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुज़फ्फरनगर में गांधी कॉलोनी में दो जगह फायरिंग, 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता फरार
पुलिस महकमे में हुए इन तबादलों को कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से अहम माना जा रहा है। एसएसपी ने सभी नव तैनात अधिकारियों को शीघ्र चार्ज लेने और अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती से कानून व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं।