Saturday, May 17, 2025

मुजफ्फरनगर में नाली की सफाई को लेकर झगड़ा बना तीन मौतों का कारण: शाहपुर क्षेत्र में कार-बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा

मुजफ्फरनगर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक मामूली विवाद ने विकराल रूप ले लिया। ग्राम मन्धेडा में दो पक्षों के बीच नाली की सफाई को लेकर हुआ झगड़ा और मारपीट, एक दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

 

 

घटना के अनुसार, दिनांक 16 मई 2025 को लगभग 2:20 बजे ग्राम मन्धेडा में नाली की सफाई को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई। इसी विवाद के बाद प्रथम पक्ष के दीपक पुत्र सुरेंद्र अपनी कार (UP 12 BS 5611) से थाना शाहपुर की ओर रवाना हुए। उनके साथ उनकी मां रामेश पत्नी सुरेंद्र सहित कुछ अन्य लोग भी कार में मौजूद थे।

 

 

इसी बीच, जब कार मीरापुर चौकी क्षेत्र, शाहपुर के किनोनी गेट के पास पहुंची, तो सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल (UP 17 A 6242) से भिड़ंत हो गई। बाइक सवार कपिल पुत्र ब्रह्मम पाल और उनकी पत्नी ममतेश निवासी ग्राम खानपुर, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना की तरफ जा रहे थे।

मुज़फ्फरनगर में दलित युवक से मारपीट और जातिसूचक गालियों का आरोप, ASP और भीम आर्मी ने किया धरना

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार कपिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ममतेश और कार में बैठी रामेश गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर तुरंत पहुंची थाना शाहपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर भिजवाया, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की भी मौत हो गई।

इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, थाना शाहपुर पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार यह घटना नाली विवाद के बाद उत्पन्न परिस्थितियों की श्रृंखला का हिस्सा प्रतीत हो रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से कहा जा सकेगा कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय