मेरठ। मेरठ के नए एडीजी भानु भास्कर ने कार्यभार संभाल लिया है। नए एडीजी भानु भास्कर ने कार्यभार संभालते ही अपने इरादे मीडिया के सामने जाहिर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध काफी बढ़ रहा हे। जो कि पुलिस के लिए चुनौती है। पुलिस अब साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने का काम करेंगे। लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस गोष्ठियों के जरिए लोगों को साइबर ठगी से बचाव की जानकारी दी जाएगी। एडीजी ने पुलिस कस्टडी से भागे पांच लाख रुपये के ईनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो को भी गिरफ्तारी के पूरे प्रयास करने की बात भी कही।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
मूलरूप से बलिया के रहने वाले 1999 बैच के आईपीएस भानु भास्कर इससे पहले मुरादाबाद, इटावा, औरेया, मथुरा, रामपुर समेत कई जिलों में बतौर कप्तान तैनाती पा चुके हैं। वह मेरठ में पीटीसी में भी तैनात रहें हैं। इलाहाबाद, सहारनपुर, आगरा में डीआईजी रहे। 2021 में एडीजी कानपुर और वर्तमान में वह प्रयागराज में तैनात थे। आईपीएस भानु भास्कर ने महाकुंभ मेले का आयोजन सफलतापूर्वक कराया। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर भी रहे। कनाडा समेत कई देशों में भी वह ट्रेनिंग लेकर आ चुके हैं।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
भानु भास्कर ने बताया कि महिला और बाल अपराधों की भी समीक्षा हर माह करके निस्तारण किया जाएगा। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि बदन सिंह बद्दो की केस हिस्ट्री की वह फाइल अपने कार्यालय में मंगवाएंगे, अब तक उसको पकड़ने के क्या-क्या प्रयास हुए, इस पर अधिकारियों से बातचीत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यातायात की समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने की बात कही है। इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था शहर में बनाई जाएगी ताकि जाम से मुक्ति लोगों को मिल सके।