मुज़फ्फरनगर। थाना नई मंडी के परिक्रमा मार्ग स्थित डीएस पब्लिक स्कूल के 11वीं के छात्र शौर्य बालियान को घर से बुलाकर गोली मारी गई। गोली मारने का आरोप शौर्य के स्कूल के साथियों पर है। घटना के बाद मौके पर पहुंची थाना नई मंडी पुलिस ने घायल छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
[irp cats=”24”]
शौर्य के पिता ने जिला अस्पताल पहुंचकर आरोप लगाया कि उसके बेटे के दोस्तों ने ही उसे गोली मारी थी। उन्होंने कहा कि हमलावरों का इरादा शौर्य के सीने में गोली मारने का था, लेकिन किसी कारणवश गोली उसकी बाजू में लगी और उसके चेहरे पर भी छर्रे लगे हैं।