शामली। नरेन्द्र कश्यप राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश, 26 अप्रैल (शनिवार) को जनपद शामली के भ्रमण पर होंगे।
मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप
उनका आगमन सुबह 10:30 बजे थाना भवन गेस्ट हाउस, जनपद-शामली में होगा, जहां वे माननीय जनप्रतिनिधियों, संगठनों के पदाधिकारियों, दिव्यांगजन प्रकोष्ठ के संयोजकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक/भेटवार्ता करेंगे। इसके बाद, माननीय मंत्री जी 11:00 बजे से 11:40 बजे तक उसी स्थान पर सहारनपुर मंडल के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मंडलीय/जनपदीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
समीक्षा बैठक के बाद मंत्री गोचर महाविद्यालय, रामपुर मनिहारन, जनपद-सहारनपुर के लिए रवाना होंगे।