Thursday, April 17, 2025

मेरठ में पीएसी के दो सिपाही ड्यूटी से गायब, निलंबित के बाद दर्ज कराया मुकदमा

मेरठ। छठी वाहिनी पीएसी के दो सिपाही ड्यूटी से गायब मिलने पर दोनों निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

मेरठ में मोदीपुरम में लगातार अनुपस्थित रहने के कारण छठी वाहिनी पीएसी के दो आरक्षियों को निलंबित किए जाने के बाद उनके खिलाफ पल्लवपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

जी-दल के दलनायक गजेंद्र प्रताप सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि आरक्षी वेदप्रकाश 14 मार्च 2024 को कोतवाल धन सिंह गुर्जर प्रशिक्षण केंद्र के लिए रवाना हुआ था, लेकिन इसके बाद से लगातार अनुपस्थित है। उसे 10 अप्रैल को निलंबित किया गया। वेदप्रकाश खलौवा मलपुरा पश्चिमी कमिश्नरेट आगरा निवासी है।

 

पीसी श्यामलाल प्रभारी दलनायक की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि जी-दल में नियुक्त सिम्भालका शामली निवासी आरक्षी सावन कुमार 10 फरवरी को दो दिन का अवकाश लेकर गया था। दो दिन का अवकाश समाप्त होने पर भी वापस नहीं आया। इसके चलते आरक्षी सावन कुमार को 29 मार्च को निलंबित कर दिया गया था। इसके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें :  राजनीति सेवा का माध्यम नहीं, बल्कि पैसा कमाने का सबसे तेज़ तरीका -  गोपाल काली  
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय