शामली। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, जो 10 मई 2025 को आयोजित की जाएगी, के सफल संचालन और अधिक से अधिक वादों के निस्तारण को सुनिश्चित करने हेतु आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक माननीय जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली विकास कुमार की अध्यक्षता में उनके विश्राम कक्ष में आयोजित की गई।
मुज़फ्फरनगर में जीएसटी अफसरों ने दिलाया भरोसा-किसी भी व्यापारी का नहीं होगा उत्पीडऩ
बैठक में अवधेश पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली, तथा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतिभा और विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इन विभागों में स्टांप एवं पंजीकरण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग मुजफ्फरनगर, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और जिला सूचना विभाग शामिल थे।
मुज़फ्फरनगर में व्यापारी से हुई लूट में दौराला के हिस्ट्रीशीटर शामिल, लुटेरों पर इनाम घोषित
इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश विकास कुमार ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को सफल बनाने के बारे में विचार-विमर्श किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत को अधिक प्रभावी और सफल बनाया जा सके।