Friday, April 25, 2025

मेरठ की वैष्णवी ने बनाई टॉप टेन में जगह, कार्तिकेय 12वीं में जिला टॉपर

मेरठ। आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषण बोर्ड मेरठ रीजन के पांच छात्र टाप 20 में शामिल हैं। इनमें टॉप पांच  के छात्रों में पहली रैक लाने वाले छात्र को 600 में से 578 अंक (96.33%) प्राप्त हुए हैं।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम कार्यालय के समीप से लापता हुई छह वर्षीय बच्ची, मचा हड़कंप

[irp cats=”24”]

 

 

मेरठ रीजन आफिस के अंतगर्त आने वाले टॉप फाइव में पहले नंबर पर एमएसजीएम इंटर कॉलेज खुर्जा के प्रखर हैं। दूसरे नंबर पर भी एमएसजीएम इंटर कॉलेज खुर्जा की छात्रा काव्या है। तीसरे नंबर पर एएस इंटर कॉलेज मवाना की वैष्णवी सिंघल हैं। चौथे नंबर पर शामली एसएन इंटर कॉलेज के कार्तिक शर्मा और पांचवें नंबर पर मॉ वैष्णो देवी इंटर कॉलेज फिरोजाबाद की अंजली यादव ने सफलता पाई है।

 

मुजफ्फरनगर में चाट बाजार विवाद का हुआ समाधान, अब साईं मंदिर के सामने रेलवे रोड पर लगेगा चाट बाजार

मेरठ में कक्षा 12वीं जिला टॉप थ्री में कार्तिकेय दीक्षित, एसडीएचटी एसवीएम इंटर कॉलेज गंगानगर मेरठ, दूसरे नंबर पर रीतिका गोयल, एमडीएस इंटर कॉलेज पिलाना मेरठ और तीसरे नंबर पर रीतिका एमडीएस इंटर कॉलेज पिलोना मेरठ की छात्रा ने सफलता पाई है।

 

खतौली निवासी कार्तिकेय दीक्षित ने किया जिला टॉप

खतौली के मूल निवासी कार्तिकेय दीक्षित ने इंटरमीडिएट में मेरठ जिला टॉप किया है। कार्तिकेय के पिता विपिन कुमार शर्मा मेरठ में सामाजिक विज्ञान के शिक्षक हैं। विपिन कुमार एसडीएच एसवीएम इंटर कॉलेज गंगानगर में शिक्षक हैं। वह परिवार के साथ गंगानगर में रहते हैं। कार्तिकेय ने 10 कक्षा में जिले में सातवां स्थान पर रहा था। अब कातिैकेय ने 92.20 % अंकों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर जिला टॉप किया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय