Saturday, January 11, 2025

तिहाड़ की खिचड़ी खाकर आए हैं केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन – शोएब जमई

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) लगातार नए-नए पोस्टर जारी कर रही है। आप ने शनिवार को एक और पोस्टर जारी किया है, जिसमें उन्होंने विपक्ष की तुलना निकम्मों से की है। इनमें एक चेहरा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का भी है। इस पोस्टर पर पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष ने सख्त ऐतराज जताया है। आप के इस पोस्टर को लेकर अब एआईएमआईएम के दिल्ली अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ‘आप’ के निकम्मेपन की वजह से दिल्ली गैस चेंबर बन गया है।

 

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 

शोएब जमई ने बयान में कहा, “मैंने अभी आम आदमी पार्टी का एक पोस्ट (ट्वीट) देखा है, वह कह रहे हैं कि निकम्मों की कतार। मैं बताता हूं कि निकम्मों की कतार कौन हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल की खिचड़ी खाकर आए हैं। वह किसी क्रांतिकारी कामों की वजह से अंदर नहीं गए हैं बल्कि वह भ्रष्टाचार और शराबखाने खोलने और करोड़ों रुपये डकारने के आरोप में अंदर गए।” उन्होंने आगे कहा, “दूसरी तरफ असदुद्दीन ओवैसी हैं, जिन्होंने हैदराबाद में विकास के काम किए हैं। उनके ऊपर कौन से भ्रष्टाचार के आरोप हैं, कुछ भी नहीं।

 

 

 

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

 

कौन निकम्मा है? किसकी निकम्मों की कतार है? मैं इतना ही कहूंगा कि आम आदमी पार्टी के आधे नेता तो निकम्मों की कतार में लगे हैं। उनके निकम्मेपन की वजह से यह हाल है कि दिल्ली गैस चेंबर बन गया।” शोएब जमई ने अरविंद केजरीवाल पर सवाल उठाते हुए कहा, “केजरीवाल के निकम्मेपन की वजह से दिल्ली की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उनके निकम्मेपन की वजह से दिल्ली के अंदर सड़कें टूटी पड़ी हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर खत्म हो गया है। उनके निकम्मेपन की वजह से मुस्लिम बस्तियों में गंदगी का ढेर पड़ा है। केजरीवाल के निकम्मेपन की वजह से दिल्ली के अंदर वक्फ बोर्ड की जमीनें और शाही ईदगाह की जमीनों को लूट लिया गया।

 

शामली में फंसा शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचारी बाबू, हजारों रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार

 

असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बोलने से पहले वह अपनी जुबान संभाल के रखें। केजरीवाल को हैदराबाद जाकर देखना चाहिए कि कैसे काम किया जाता है, इसलिए तुलना बिल्कुल भी नहीं हो सकती। इस बार अरविंद केजरीवाल के निकम्मेपन का जवाब दिल्ली की जनता देगी।” जमई ने आगे कहा, “खासतौर पर सीलमपुर, बल्लीमारान, मटिया महल, मुस्ताफाबाद, सीमापुरी और बाबरपुर में अरविंद केजरीवाल को जवाब दिया जाएगा। वह चिंता न करें, हम नई दिल्ली और जंगपुरा में भी उनसे मुलाकात करेंगे।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!