Tuesday, May 6, 2025

नोएडा की मेट्रो परियोजना को मिलेगी रफ्तार, केंद्रीय मंत्री से प्रतिनिधिमंडल ने की भेंट

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर की विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर मंगलवार को  सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर ने केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।  इस दौरान सांसद व विधायक के साथ हाईराइज सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के क्षेत्रवासियों का एक प्रतिनिधिमण्डल भी साथ था। जिसने विभिन्न विषयों पर चर्चा कर मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के संबंध में मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

 

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

 

इस अवसर पर हाईराइज सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्रतिनिधि मण्डल ने केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित कर ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के संदर्भ में भारत सरकार द्वारा पूर्व में इस प्रक्रिया को गति प्रदान करने की दिशा में जो महत्वपूर्ण कदम उठाये गये जैसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस परियोजना का बजट प्रदान कराने पर धन्यवाद प्रस्तुत किया तथा शेष कार्य को गति प्रदान करने के लिए अनुरोध किया।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने तहसीलदार का दफ्तर कराया था सील, सीडीओ ने शुरू की जांच

 

इस विषय पर मंत्री ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त करते हुए विश्वास दिलाया कि ग्रेनो वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के शेष कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण कराया जायेगा। जिससे वर्तमान में क्षेत्रवासियों को एक सुगम व समृद्ध यातायात जैसी सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव, सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा, लोकेश कुमार, मुकेश चौहान, विपिन चन्दर द्विवेदी, संगीता तिवारी, आशीष दुबे उपस्थित रहे। वहीं सांसद डा. महेश शर्मा व विधायक तेजपाल नागर ने केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल को क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय