Sunday, May 4, 2025

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

  • पुरबालियान से शाहपुर मोड तक निकाली ट्रेक्टर यात्रा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के कार्यकर्ताओं और किसानों ने पुरबालियान से मंसूरपुर के शाहपुर मोड़ तक ट्रैक्टर यात्रा निकाली। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग की।

4 दिन बाद भी नहीं मिला लापता बेटा, मां ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में किसानों ने कहा कि मंसूरपुर में शाहपुर कट के सामने ओवरब्रिज न होने के कारण सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई परिवार अपने प्रियजनों को खो चुके हैं। इस क्षेत्र से 60 प्रतिशत गन्ना मंसूरपुर शुगर मिल में जाता है, और हरियाणा जाने वाले यात्री भी यहां से गुजरते हैं।

सबसे ज्यादा गाली देने वाले रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम चेहरा बनाने जा रही भाजपा – आतिशी

[irp cats=”24”]

किसानों ने चेतावनी दी कि यदि 20 जनवरी तक जिलाधिकारी इस मामले पर बैठक नहीं करते, तो 20 जनवरी को शाहपुर मोड़ पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर एसडीएम मोनालिसा जोहरी को ज्ञापन सौंपकर किसानों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा जल्द ही इस मामले का संज्ञान लेंगे।

इस प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य सलीम बालियान, प्रशांत बालियान, राजीव, कंवरपाल, पदम सिंह सहित बड़ी संख्या में यूनियन के कार्यकर्ता और किसान शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय