Sunday, May 4, 2025

सीमा हैदर पर जानलेवा हमला,गला दबाने की कोशिश, गुजरात से आया युवक गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर रबूपुरा गांव में रह रही पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर जानलेवा हमला हुआ है। यह घटना शनिवार, 3 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे की है। हमलावर युवक की पहचान गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले तेजस झानी के रूप में हुई है।

मुज़फ्फरनगर में जेल चौकी प्रभारी तपन जयंत निलंबित, शाहनवाज राणा मामले में गिरी गाज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेजस झानी दिल्ली होते हुए रबूपुरा पहुंचा और अचानक सीमा हैदर के घर में घुस गया। आरोप है कि उसने पहले घर के दरवाजे पर लात मारी और भीतर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने की कोशिश की। सीमा ने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर पीट दिया।

मुज़फ्फरनगर में गैर संप्रदाय के युवकों ने बंद करा दिया था शादी में डीजे, एक आरोपी गिरफ्तार

[irp cats=”24”]

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावर को हिरासत में ले लिया गया। उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है।

मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार

एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने दावा किया है कि सीमा हैदर ने उस पर “काला जादू” कर दिया है। पुलिस के अनुसार, युवक का मानसिक स्वास्थ्य संतुलित नहीं लग रहा है। उसके परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

 

गौरतलब है कि सीमा हैदर वर्ष 2023 में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। उनका दावा है कि पबजी गेम खेलते हुए उन्हें नोएडा निवासी सचिन से प्रेम हुआ, जिसके बाद वे नेपाल में मिलीं और वहीं शादी की।

उनके वकील एपी सिंह के अनुसार सीमा ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और अब एक सनातनी महिला के रूप में जीवन जी रही हैं। बीते दिनों जब भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए सभी नागरिकों के वीजा रद्द किए थे, तब यह सवाल उठा था कि क्या सीमा हैदर को भी वापस भेजा जाएगा। इस पर उनके वकील ने बयान जारी कर बताया कि सीमा का मामला एटीएस के पास विचाराधीन है और उन्होंने सभी जरूरी दस्तावेज जमा कर दिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय