Sunday, May 4, 2025

मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार

मीरापुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत बीआईटी चौकी क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ एक नशे में धुत व्यक्ति द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना 2 मई 2025 को शाम लगभग 5 बजे की है, जब चौकी प्रभारी बीआईटी उनि ललित कुमार द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम कासमपुर खोला के पास सड़क निर्माण कार्य कर रहे कर्मचारियों से एक व्यक्ति विवाद और मारपीट कर रहा है।

मुज़फ्फरनगर में किसान सम्मान पंचायत में उमड़ा जनसैलाब, टाउन हॉल में राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

सूचना मिलते ही चीता मोबाइल पर तैनात हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल  सुनील कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे, जहां डायल 112 की पीआरवी 2237 पहले से मौजूद थी। वहां अरविन्द पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम कासमपुर खोला, जो शराब के नशे में था, निर्माण कर्मचारियों से झगड़ रहा था। पुलिसकर्मियों द्वारा समझाने पर उसने पुलिस से भी हाथापाई शुरू कर दी।

[irp cats=”24”]

मुज़फ्फरनगर में नरेंद्र पवार ने दी पुलिस को दी चेतावनी, हमारे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई तो फिर होगी जन आक्रोश रैली

हंगामे के दौरान हेड कांस्टेबल की वर्दी के बटन, नेम प्लेट और यूपी पुलिस का लोगो क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही उनके गले और चेहरे पर चोटें भी आईं। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों ने पीआरवी स्टाफ की मदद से आरोपी को काबू में किया और उसे मेडिकल जांच हेतु सीएचसी जानसठ ले जाया गया। अरविन्द द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने, शासकीय कार्य में बाधा डालने और वर्दी को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय