गाजियाबाद- वैशाली इलाके में स्थित शॉप्रिक्स मॉल में ग्रीन वैली स्पा के नाम से देह व्यापार चल रहा था। सूचना पर कौशांबी थाना पुलिस ने एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापा मारकर खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से देह व्यापार में धकेली चार महिलाओं को रेस्क्यू कराने के साथ मौके से स्पा संचालिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1 रजिस्टर, 1 डायरी, 1 मैन्यू कार्ड, 1 क्यूआर कोड स्केनर व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
सहायक पुलिस आयुक्त स्वतन्त्र कुमार सिंह ने इंदिरापुरम व थाना कौशाम्बी पुलिस टीम के साथ रात में सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर के जरिये सूचना प्राप्त हुई कि स्पा सेन्टर ग्रीन वैली प्रथम तल शाॅप न0 237 शाप्रिक्स माल, सै0 4 वैशाली, गाजियाबाद में अनैतिक देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है। जिसमें भोली-भाली गरीब महिलाओं को बहला फुसलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए छापा मारा गया।
मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार
आरोपिताें में अरुण कुमार निवासीआक्सी पंचशील, भोपुरा थाना टीलामोड़, शशिकान्त निवासी डिजायर रेजीडैन्सी, अहिसां खण्ड 2 थाना इन्दिरापुरम है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त उपरोक्त व पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि महिला संचालक द्वारा अनैतिक कमाई करने के लालच से रैस्क्यू महिलाओं से अनैतिक देह व्यापार कराकर ग्राहकों से पैसे लिये जाते है। संचालिका द्वारा महिलाओं को काम दिलाने व पैसों का लालच देकर बहला फुसलाकर प्रतिदिन अनैतिक देह व्यापार कराया जा रहा था। इस कार्य को करने में ग्राहकों से भारी धनराशि लेकर कुछ रुपये महिलाओं को भरण पोषण हेतु दिया जाता था।
पूर्व विधायक विक्रम सैनी के विवादित बयान से मचा बवाल, राज्य की राजनीति में हलचल
एसीपी ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर देर रात वैशाली सेक्टर-चार स्थित शॉप्रिक्स मॉल में प्रथम तल पर संचालित ग्रीन वैली स्पा सेन्टर में छापा मारा गया। यहां भोली भाली गरीब महिलाओं को काम का लालच देकर लाया जाता था और फिर उनसे देह व्यापार कराया जाता था। मौके से चार पीड़ित महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। गिरफ्तार किए गए अरुण, शशिकांत और पीड़ित महिलाओं ने बताया कि महिला संचालिका अनैतिक देह व्यापार कराकर ग्राहकों से पैसे लिये जाते हैं, उनमें से कुछ पैसे महिला को भी दिए जाते हैं।