Monday, May 12, 2025

गाजियाबाद में नाले में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मिला शव

गाजियाबाद। गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र अंतर्गत शालीमार गार्डन में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में नाले की पुलिया पर बैठा हुआ था। नशे में संतुलन बिगड़ने के कारण वह सीधे नाले में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई।

पाकिस्तान से युद्ध में किसान सरकार के साथ, ज़रुरत पड़ी तो नहीं होने देंगे खाद्यान्न का संकट- टिकैत

हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे हुआ। स्थानीय निवासियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव को नाले से बाहर निकाला।

मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !

पुलिया के पास युवक का बैग बरामद हुआ, जिसमें मौजूद दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान मनोज पुत्र गणेशलाल के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मुज़फ्फरनगर में शादी से मना करने पर एकतरफा प्रेम में युवती को दी तेजाब डालने की धमकी

मृतक के जीजा ने बताया कि मनोज गाजियाबाद के एक निजी अस्पताल में वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत था और डीएलएफ कॉलोनी, थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहता था।

स्थानीय लोगों ने नाले के खुले होने पर नाराजगी जताई और प्रशासन से पुलिया पर सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय