Wednesday, April 23, 2025

मुज़फ्फरनगर में अब शहर में 24 और गांव में 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा ट्रांसफार्मर

मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के अंदर खराब ट्रांसफार्मर बदला जाएगा। पावर कारपोरेशन मेरठ एमडी ईशा दुहन ने खराब ट्रांसफार्मर को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए है। यदि इस दौरान कोई लापरवाही सामने आती है, तो एमडी के द्वारा संबंधित अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद अब कई दिनों तक दूसरा ट्रांसफार्मर रखने जाने का उपभोक्ताओं को इंतजार नहीं करना पडेगा । इस व्यवस्था को सुधारने के लिए मेरठ एमडी ने सख्त निर्देश जारी किए है। प्रबन्ध निदेशक ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिये विभाग प्रतिबद्ध है।

[irp cats=”24”]

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल

ट्रांसफार्मर की क्षतिग्रस्तता मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। 14 जिलों में किसी गाँव या शहरी क्षेत्र का ट्रांसफार्मर खराब होता है, तो उपभोक्ता नजदीकी विद्युत केन्द्र या फिर विद्युत हेल्प लाईन नम्बर 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसके बाद शहरी क्षेत्र में 24 घंटे और ग्रामीण में 48 घंटों में विद्युत कार्यशाला की टीम द्वारा ट्रांसफार्मर बदला जाएगा।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे

मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए है। इस दौरान यदि कोई लापरवाही सामने आती है जो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय