मेरठ। आशा ज्योति केन्द्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। सिविल जज (सी०डि०) / प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित पत्र के द्वारा यह अवगत कराया गया है। जिसमें मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय इलाहाबाद / मुख्य संरक्षक, उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एंव माननीय वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद / कार्यपालक अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गांधी जयन्ती के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2023 से दिनांक 08 अक्टूबर 2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस कड़ी में आज आशा ज्योति केन्द्र, मेरठ में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें उपस्थित महिलाओं को श्रीमती विनीता, प्रभारी आशा ज्योति केन्द्र मेरठ द्वारा अपने आस-पास के वातावरण की नियमित रूप से साफ-सफाई करने तथा वार्तावरण को स्वच्छ रखने के बारे में बताया गया। उक्त के अतिरिक्त यह भी बताया गया कि यदि वातावरण स्वच्छ रहेगा तो बीमारियां भी कम होगी, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह स्वयं एंव अपने आस-पास के वार्तावरण को स्वच्छ बनाये अपना सहयोग प्रदान करें।