मेरठ। आज विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कितने स्थानो पर आधार कार्ड बनाये जा रहे है, की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होने पोस्ट ऑफिस, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बनवाये जा रहे आधार कार्ड के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से खराब व सही मशीनो की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर खराब मशीनो को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारियो को जनपद में कितने आधार कार्ड प्रतिदिन बन रहे है, की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर सीडीओ नुपूर गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त सूर्य कान्त त्रिपाठी, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अतुल सक्सैना सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।