बिजनौर। बिजनौर में शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम बालकिशनपुर निवासी अबुशाद पुत्र फारुख को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक पोस्ट वायरल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पति से करा दिया तलाक, शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, अब शादी से कर रहा इंकार
पुलिस के अनुसार, अबुशाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पाकिस्तान के समर्थन में एक आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। पोस्ट में पाकिस्तान के पक्ष में टिप्पणी करते हुए देश विरोधी भावना जाहिर की गई थी।
मुज़फ्फरनगर में शादी से मना करने पर एकतरफा प्रेम में युवती को दी तेजाब डालने की धमकी
इस वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए हल्का दरोगा गौरव कुमार ने इसे देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता के लिए खतरा मानते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।
मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !
बताया जा रहा है कि अबुशाद सैलून का काम करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडिया पर देश विरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।