मुज़फ्फरनगर। जनपद में शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में जिलेभर में बदमाशों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। बीते चार दिनों में पुलिस और अपराधियों के बीच 9 मुठभेड़ें हो चुकी हैं।
पाकिस्तान से युद्ध में किसान सरकार के साथ, ज़रुरत पड़ी तो नहीं होने देंगे खाद्यान्न का संकट- टिकैत
थाना भोपा पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में शातिर चोर अफजल पुत्र सकूर निवासी इस्लाम नगर, थाना खतौली को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। अफजल के खिलाफ मुज़फ्फरनगर, हरिद्वार, गौतमबुद्धनगर समेत अन्य जिलों में चोरी, हत्या के प्रयास और गैंगस्टर एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !
थाना बुढ़ाना क्षेत्र में रहने वाले जीशान कुरैशी ने फेसबुक पर राष्ट्रविरोधी और आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://royalbulletin.in/divorced-husband-from-husband-by-pretending-to-marry/335820
थाना सिखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बेहड़ा अस्सा में दो पक्षों के बीच पुराने मकान के रैंप को लेकर विवाद था। 10 मई को एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट और फायरिंग की गई। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी रणवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी नई मंडी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है। साथ ही, शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज गति से चलाया जा रहा है। बीते चार दिनों में हुई 9 मुठभेड़ों से साफ है कि पुलिस किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने देगी।