नोएडा। नोएडा में एक मकान मालकिन द्वारा किरायेदार से कमरे का किराया मांगना मंहगा पड़ गया। दबंग किरायेदार ने महिला द्वारा किराया मांगने पर किराया देने के बदले चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक भी घायल हुआ है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। एक अन्य मामले में चाय विक्रेता द्वारा ग्राहक के सिर पर केतली से वारकर घायल करने का मामला सामने आया है। दोनों मामले में पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुज़फ्फरनगर में लापता कोचिंग संचालक का शव गंग नहर में मिला, परिवार में छाया मातम
जानकारी के अनुसार थाना फेस-2 क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाली एक महिला बीती रात को अपने किरायेदार के यहां किराया मांगने अपने बेटे के साथ गई। इसी दौरान किरायेदार ने महिला और उसके बेटे के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सुकुमार सरकार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गढ-चौखंडी गांव में परिवार सहित रहता है। पीड़िति के अनुसार बीती रात को उसकी पत्नी सुनीता अपने किरायेदार कृष्णा से किराया मांगने के लिए गई। उसकी पत्नी के साथ उनका बेटा प्रदीप सरकार भी गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार किरायेदार कृष्ण ने किराया देने की बजाय उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। जब उसका बेटा अपनी मां को बचाने आया तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया। इस घटना में मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर में बसाई जा रही है नई कॉलोनी ‘न्यूमैक्स’, पड़ौसी अपने मकान बेचकर जाने को है तैयार !
छूसरे मामले में थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि शिवम नाम युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता संजय सिंह ओसियन कांप्लेक्स बिल्डिंग में काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार वहां पर राम प्रकाश नामक व्यक्ति चाय लेकर आया। चाय देरी से लाने पर पूछने पर उसने पिता के साथ बदतमीजी की। जब पीड़ित के पिता ने इस बात का विरोध किया तो चाय वाले ने अपने हाथ में ली हुई केतली पीड़ित के पिता के सिर पर दे मारी। इस घटना में उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घायल को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।