मुज़फ्फरनगर। खालापार किदवई नगर की वर्षों से लंबित 40 फुटा मुख्य सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ रविवार को लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने फीता काटकर किया। यह सड़क दरोगा कोठी से मेरठ रोड तक बनाई जा रही है, जिसकी लागत ₹1.36 करोड़ है। यह निर्माण कार्य मुज़फ्फरनगर विकास प्राधिकरण के माध्यम से कराया जा रहा है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आवाज बने विदेश सचिव विक्रम मिसरी हो रहे ट्रोल ?,X अकाउंट किया प्राइवेट
इस परियोजना को साकार करने में क्षेत्रीय सभासद शहजाद चीकू, नौशाद पहलवान, हबीब राणा, अनु कुरैशी और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने लगातार इस सड़क की स्वीकृति के लिए प्रयास किए।
मुज़फ्फरनगर में बसाई जा रही है नई कॉलोनी ‘न्यूमैक्स’, पड़ौसी अपने मकान बेचकर जाने को है तैयार !
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि “यह सड़क हमारे शहर की एक प्रमुख सड़क है। इसके बन जाने से शामली रोड का ट्रैफिक सीधे मेरठ रोड पर पहुंच जाएगा, जिससे फक्करशाह चौक और मीनाक्षी चौक जैसे जामग्रस्त इलाकों में लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।”
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में 40 पाक सैनिक-अफसर ढेर, 100 से ज़्यादा आतंकियों का हुआ सफाया
सांसद ने स्पष्ट किया कि यह कार्य किसी विशेष कृपा से नहीं, बल्कि जनता की मांग और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के चलते हुआ है। उन्होंने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्माण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे ठेकेदार और विभागीय कर्मियों को अनावश्यक रूप से परेशान न करें।
वार्ड सभासद नौशाद पहलवान ने कहा कि यह सड़क पिछले 15-20 वर्षों से जर्जर अवस्था में थी। हमने लगातार इसकी मांग उठाई और सांसद हरेंद्र मलिक के प्रयासों से आज इसका कार्य शुरू हो गया है।” उन्होंने जानकारी दी कि जामिया नगर गेट से सुजूडू तक इस सड़क का दूसरा चरण भी जल्द शुरू होगा।
सभासद शहजाद चीकू ने भी सांसद का आभार जताते हुए कहा कि पहले के जनप्रतिनिधियों ने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया, लेकिन इस बार सांसद हरेंद्र मलिक ने समाजवादी पार्टी के समर्थन से सड़क को पास करवाया और आज उसका उद्घाटन भी किया।