मेरठ। लोहियानगर पुलिस ने घोसीपुर, जाहिदपुर और 44 वाहिनी पीएसी के पीछे झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों का डीएम के आदेश पर सत्यापन किया। इस दौरान 17 लोग संदिग्ध मिले। पूछताछ में उन्होंने खुद को पूर्वोत्तर राज्यों का निवासी बताया। वे काफी दिनों से झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हैं।
मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में हादसा, बाइक सवार मां, बेटी और बेटे की मौत
पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ करने के बाद शांति भंग में चालान कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। वहां से मुचलका पाबंद करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उनके पास कोई आधार कार्ड या पहचान पत्र नहीं मिला। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि तीनों स्थानों पर रहने वाले करीब 500 लोगों का सत्यापन किया गया।