मेरठ। मेरठ के लावड़ कस्बे में दलित महिलाओं को पीटने के मामले में एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बड़ा एक्शन लिया है। एसएसपी ने इस मामले में थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने थाना प्रभारी नितिन पांडेय, चौकी प्रभारी, दो दरोगा और एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस की इस करतूत का वीडियो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंटों पर शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा था। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। रविवार को भी राजनीतिक दलों के कई नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।
मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में हादसा, बाइक सवार मां, बेटी और बेटे की मौत
मामले में एसएसपी ने पूरी पुलिस चौकी को लाइन हाजिर किया है। लावड़ कस्बे की राशन वाली गली में सात मई को जमीन के विवाद में सुनील और उसके भाई सुशील में झगड़ा हो गया था। इसके बाद सुनील ने लावड़ चौकी पर तहरीर दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सुशील को गिरफ्तार कर थाने लाने लगी। आरोप है कि परिवार ने दरोगा अमित कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया था।