Friday, April 19, 2024

शामली में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर दोआब शुगर मिल गेट पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

शामली। किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को अपर दोआब शुगर मिल गेट पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होने शामली शुगर मिल पर इस सत्र का मात्र 12 प्रतिशत की किसानों का गन्ना भुगतान करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी व शुगर मिल अधिकारियों के बीच चली वार्ता विफल होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की गई।

बुधवार को अपर दोआब शुगर मिल गेट पर विभिन्न गांवों के किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसान नेता विनोद निर्वाल के नेतृत्व में किसान सवेरे से शाम तक धरने पर बैठे रहे और उन्होने शामली शुगर मिल अधिकारियों पर किसानों से झूठे वायदे कर इस सत्र का मात्र 12 प्रतिशत की भुगतान करने का आरोप लगाया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दोपहर बाद जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर, जिला गन्ना सचिव मुकेश राठी, शुगर शामली के जीएम केन दीपक राणा किसानों के धरने के बीच पहुंचे और किसानों से वार्ता कर धरना खत्म करने की अपील की। शुगर मिल अधिकारियों ने अगले सत्र तक समस्त भुगतान करने का आश्वासन दिया, लेकिन किसान नही माने और उन्होने रोष प्रकट कियां किसानों ने बताया कि शामली मिल पर लगभग 307 करोड रुपए किसानों के बकाया है। थानाभवन शुगर मिल पर 352 करोड, ऊन पर 203 करोड़ रुपए किसानों के बकाया है। यदि भुगतान नही होता तो अनिश्चिकालीन धरना चलेगा। धरने की अध्यक्षता प्रतिनिधि निर्वाल खाप चैधरी राजबीर सिंह, व संचालन  मदन सिंह जगनपुर ने किया।

इस अवसर पर राजेश चैहान, बाबा उदयबीर, प्रेम प्रधान कंडेला, विजय, रविन्द्र, कवरबीर, कृष्ण प्रधान, मोनू, ईश्वर प्रधान, प्रीतम सिंह, सुभाष कंडेला, लिल्लू भगत, ब्रजपाल तालियान, रणपाल लपराना आदि मौजूद रहे।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
46,191SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय