Thursday, April 17, 2025

मुज़फ्फरनगर में नम आँखों के बीच आईटीबीपी के जवान का किया अंतिम संस्कार

मोरना। क्षेत्र के गांव रहकडा में छुट्टी पर घर आये आईटीबीपी के जवान दीपक चौधरी की आधी रात को अचानक तबियत बिगड़ गई, जिस पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सैनिक की मौत से शोक की लहर दौड़ गई। गणमान्यों व्यक्तियों की उपस्थिति मे गार्ड सम्मान के साथ सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया।

मंसूरपुर में मंदिर विवाद: पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की सुरक्षा हटाने पर जाट समाज में जबरदस्त रोष

भोपा थाना क्षेत्र के गांव रहकड़ा निवासी 32 वर्षीय दीपक चौधरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल मे तैनात थे। जानकारी के अनुसार दीपक छुट्टी पर घर आये हुए थे, सोमवार की देर शाम दीपक की तबियत अचानक बिगड गई, जिस पर उन्हें मुजफ़्फरनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्ट मार्टम के उपरान्त शव को घर लाया गया। सैनिक की मौत से क्षेत्र व गांव मे शोक की लहर दौड़ गई तथा परिवार मे मातम छा गया।

पूर्व विधायक विक्रम सैनी के विवादित बयान से मचा बवाल, राज्य की राजनीति में हलचल

पत्नी रूबी, माता उषा, पिता राजेंद्र व बहन दीपा का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के जंगल में सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया। रिश्ते के भतीजे पूर्वांश ने चिता को मुखाग्नि दी। दीपक एकलौता पुत्र था। दीपक की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी। उनके कोई संतान नहीं थी। 2011 में दीपक चौधरी आईटीबीपी की 39वीं बटालियन ग्रेटर नोयडा में तैनात हुए थे।

मुख्यमंत्री Yogi की फोटो से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Tahawwur Rana के प्रत्यर्पण के बाद अमेरिकी विदेश विभाग का बड़ा बयान

गार्ड ऑफ़ ऑर्नर देने वालों मे इंस्पेक्टर मौ. आमिर, अंकुर, संदीप, अविनाश, सुनील मौजूद रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, मीरांपुर विधायक मिथलेश पाल, डॉ. विनोद, अनुज कुमार, मदनपाल सिंह, रामकुमार शर्मा आदि ने सैनिक के परिवार को सांत्वना दी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय