गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी महताब पुत्र तैमूर को गिरफ्तार कर लिया है। महताब, जो कलछीना थाना भोजपुर का निवासी है, ने 8 सेकंड की रील में मुख्यमंत्री की फोटो से छेड़छाड़ की थी, जो मंगलवार को वायरल हो गई।
इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री नीरज शर्मा और बजरंग दल के नेता मधुर शर्मा ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत छानबीन शुरू की।
बुढ़ाना मुठभेड़ के दौरान फरार आरोपी गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि छानबीन के दौरान आरोपी की पहचान महताब पुत्र तैमूर के रूप में हुई। भोजपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर महताब को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है।