बुढ़ाना: पुलिस ने एक दिन पहले हुई मुठभेड़ में फरार आरोपी को कड़ी काम्बिंग और गश्त के बाद गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने बताया कि बड़कता नहर पुलिया के पास बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में रामनिवास महाला, पुत्र साधुराम, निवासी खांडा खेड़ी थाना नारनौंद, जनपद हिसार (हरियाणा) के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया था।
पीएम मोदी बुधवार को मुंबई में दो युद्धपोत और एक पनडुब्बी देश को करेंगे समर्पित
रामनिवास का साथी, नवीन बामल, पुत्र जोगेंद्र, निवासी भाटोल जाटान, थाना बास, जनपद हिसार (हरियाणा), मुठभेड़ के दौरान ईख के खेतों में कूदकर फरार हो गया था। पुलिस टीम ने लगातार काम्बिंग और गश्त जारी रखी और आखिरकार बड़ौत मार्ग पर गांव बड़ौदा कट के पास से नवीन बामल को गिरफ्तार कर लिया।
महाकुंभ 2025: बढ़ती मांग के चलते दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी एयर इंडिया
गिरफ्तार आरोपी के पास से एक तमंचा, कारतूस, 25 एटीएम कार्ड और 90 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी एटीएम कार्ड की अदला-बदली कर लोगों के खातों से नकदी निकालने का काम करते थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।