Wednesday, January 15, 2025

महाकुंभ 2025: बढ़ती मांग के चलते दिल्ली-प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी एयर इंडिया

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया ने मंगलवार को ऐलान किया है कि वह दिल्ली और प्रयागराज के बीच डेली फ्लाइट का संचालन करेगी। इसकी वजह दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 के कारण घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग बढ़ना है। एयर इंडिया 25 जनवरी से लेकर 28 फरवरी के बीच इस रूट पर फ्लाइट्स का संचालन करेगी।

एयरलाइन ने बयान में कहा कि इन फ्लाइट्स के साथ एयर इंडिया इस रूट पर ऑपरेट करने वाली एक मात्र फुल सर्विस एयरलाइन है। कंपनी यात्रियों को यात्रा के लिए प्रीमियम केबिन और इकोनॉमी क्लास दो विकल्प उपलब्ध करा रही है। एयरलाइन के अनुसार, 25 जनवरी से 31 जनवरी तक, एयर इंडिया की दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट दिल्ली से 14:10 बजे रवाना होगी और 15:20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 16:00 बजे उड़ान भरेगी और 17:10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

1 फरवरी से 28 फरवरी तक एयर इंडिया का शेड्यूल बदल जाएगा, जिसमें दिल्ली से फ्लाइट 13:00 बजे रवाना होगी और 14:10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी की फ्लाइट प्रयागराज से 14:50 बजे उड़ान भरेगी और 16:00 बजे दिल्ली पहुंचेगी। एयरलाइन ने आगे कहा कि फ्लाइट के लिए बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ट्रैवल एजेंटों सहित सभी चैनलों पर धीरे-धीरे शुरू की जा रही है। इक्सिगो के समूह सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, प्रयागराज अब सीधी और वन-स्टॉप फ्लाइट के माध्यम से 20 से अधिक गंतव्यों से जुड़ा हुआ है। पिछले कुंभ में प्रयागराज की एयर कनेक्टिविटी केवल दिल्ली से थी। इस वर्ष के मेले में तीर्थयात्रियों को लाने-ले जाने में फ्लाइट सर्विस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इक्सिगो पर प्रयागराज की फ्लाइट बुकिंग में सालाना आधार पर 162 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि वाराणसी और लखनऊ जैसे नजदीकी एयरपोर्ट पर बुकिंग में क्रमशः 127 और 42 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!