Tuesday, May 6, 2025

मेरठ में चौधरी अजित सिंह की पुण्यतिथि पर रालोद ने दिखाया संगठन का दम, सदस्यता अभियान को दी नई रफ्तार

मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय चौधरी अजित सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर मंगलवार को पार्टी कार्यालय में एक भावनात्मक और प्रेरणास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर न केवल उन्हें श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि संगठन को मजबूत करने का संकल्प भी दोहराया गया।

मुज़फ्फरनगर में युवती को रात में बाइक पर बैठा ले गया युवक, पिता ने दी थाने में तहरीर

[irp cats=”24”]

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार हवन से हुई, जिसकी यजमान की भूमिका बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने निभाई। हवन के पश्चात चौधरी अजित सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

रॉयल बुलेटिन की खबर का असर, बुलंदशहर में बवाल मचाने वाले मुजफ्फरनगर के चौकी प्रभारी निलंबित

इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने चौधरी साहब के किसान-हितैषी दृष्टिकोण, वैज्ञानिक सोच और सामाजिक समरसता की राजनीति को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि चौधरी अजित सिंह का व्यक्तित्व सिर्फ एक राजनेता का नहीं था, बल्कि वे जनसरोकारों की सच्ची मिसाल थे।

https://royalbulletin.in/in-ghaziabad-rakesh-tikait-said-every-persons-authority-over-water/333009

इस अवसर पर रालोद के सदस्यता महाअभियान की भी जोरदार शुरुआत की गई। जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़ ने सभी पदाधिकारियों को सदस्यता रसीद बुक सौंपते हुए निर्देश दिया कि “कल से हर गांव में रालोद की दस्तक होनी चाहिए, मेरठ रिकॉर्ड तोड़ेगा।” उन्होंने बताया कि यह अभियान बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से प्रारंभ हुआ था और अब इसे जनपद स्तर पर नई गति दी जा रही है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा, “चौधरी साहब की राजनीतिक सोच आधुनिक थी, लेकिन उनकी जड़ें पूरी तरह ज़मीन से जुड़ी थीं। संगठन को मज़बूत करना, किसानों की आवाज़ बनना और हर वर्ग को जोड़ना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

कार्यक्रम में पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक सुर में कहा कि चौधरी अजित सिंह की विरासत को आगे बढ़ाना ही रालोद का संकल्प है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय