मेरठ। थाना देहली गेट पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना देहली गेट पुलिस ने सट्टे की खाईबाडी करने वाली अभियुक्त सुभाष पुत्र रतन लाल निवासी म0न0 297 मन्दिर के पास कम्बोह गेट थाना देहली गेट मेरठ उम्र 50 वर्ष को जिला महिला चिकित्सालय के गेट के पास से सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया।
मुजफ्फरनगर में थाना प्रभारी बदले, जयसिंह भाटी शाहपुर, जोगिंदर सिंह ककरौली एसओ बनाए गए
जिसके कब्जे से 1150 रुपये नगद, सट्टा पर्ची, पैन बरामद किया गया है। बरामदगी के आधार पर थाना देहली गेट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अभियुक्त को समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।